मेरठ में मोदीपुरम क्षेत्र के भराला में एक बेटे ने बाप की हत्या कर दी । बता दें, कि पिता विजयपाल की हत्या करने वाले बेटे अभिशांत को पुलिस ने गिर्फतार कर लिया है । वहीं मंगलवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। पुलिस द्नारा की गई पूछताछ में आरोपी ने अभिशांत ने बताया कि उसे पिता की हत्या का कोई अफसोस नहीं है । उसने बताया कि उसका पिता मां सरला के साथ मारपीट करता था। चार साल पहले जमीन भी बेचकर कहीं चला गया था, जिसका पैसा उन्हें नहीं दिया था। अब बची हुई छह बीघा जमीन भी बेचना चाहता था, इसलिए मैने उसे मार डाला। अभिशांत ने ये भी बताया कि हत्या मैंने अकेले की, घर का कोई व्यक्ति शामिल नहीं था।