देहरादून : उत्तराखंड में अगले चार दिन में पारा और उछाल भरेगा। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले चार दिनों में गर्मी और बढ़ेगी। वहीं बारिश की कोई संभावना नहीं है। पारे में चार डिग्री की बढ़त भी हो सकती है। जिस वजह से गर्मी और बढ़ सकती है। वहीं मंगलवार को देहरादून सहित राज्य के लगभग सभी इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 से 31 मार्च को पारे में बढ़ोतरी की स्थिति में जंगल में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ सकती है। ऐसे में पर्वतीय क्षेत्र में यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वन विभाग के अफसरों और कर्मचारियों को सर्तकता बरतने को कहा गया है।