Uttarakhand bollywood: अमिताभ बच्चन ने ऋषिकेश परमार्थ निकेतन में फिल्माए गुडबाय फिल्म के शॉट – The Hill News

Uttarakhand bollywood: अमिताभ बच्चन ने ऋषिकेश परमार्थ निकेतन में फिल्माए गुडबाय फिल्म के शॉट

ऋषिकेश: महानायक अमिताभ बच्चन ने सोमवार को परमार्थ निकेतन में मुंडन संस्कार और हवन के सीन फिल्माए गए। शूटिंग में बाद अमिताभ फुर्सत के समय में वट वृक्ष के नीचे आराम करते नजर आए।

फिल्म निर्देशक विकास बहल की फिल्म गुडबाय की शूटिंग पिछले तीन दिन से ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में चल रही है। बीते रोज देहरादून रोड स्थित एक होटल में कौन बनेगा करोड़पति शो के प्रमोशन के लिए अमिताभ बच्चन पर कुछ सीन फिल्माए गए थे। फिल्म में सह अभिनेता सुनील ग्रोवर संन्यासी की भूमिका में है। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी इस फिल्म में अहम किरदार निभा रही है।

सोमवार को अमिताभ बच्चन सुबह ही परमार्थ निकेतन पहुंच गए थे। सफेद पयजामा, धारीदार कुर्ता और उसके ऊपर गुलाबी रंग की सदरी पहनने अमिताभ सहज नजर आ रहे थे। आश्रम के भीतर मुंडन संस्कार और हवन के सीन फिल्माए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *