20 साल बाद अफगानिस्तान में फिर कैसे जीता तालिबान, 10 तारीखों में जानें सत्ता परिवर्तन की पूरी कहानी – The Hill News

20 साल बाद अफगानिस्तान में फिर कैसे जीता तालिबान, 10 तारीखों में जानें सत्ता परिवर्तन की पूरी कहानी

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया है। 20 साल बाद तालिबान अफगानिस्तान की सत्ता में लौट रहा है। जिस तरह से तालिबान की अफगानिस्ता में वापसी हुई है, उसकी कल्पना 2021 के शुरू में मुश्किमु ल थी, मगर अब यह हकीकत हो गया है और अफगानिस्तान में तालिबान का राज हो गया है। लेकिन यहां समझने की जरूरत होगी कि आखिर 20 साल बाद अफगानिस्तान में तालिबान की जीत कैसे हुई और किन 10 तारीखों ने इतिहास बदल कर रख दिया। तो चलिए जानते हैं 10 तारीखों में अफगानिस्तान में तालिबान के वापसी की कहानी।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया कि 1 मई से अमेरिकी फौजों की अफगानिस्तान से स्वदेश वापसी शुरू हो जाएगी और 31 अगस्त तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद ही तालिबान को सत्ता में आने का मौका नजर आ गया।

अमेरिकी सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही आतंकी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान की सरकारी फौज के खिलाफ दक्षिणी हेलमंद प्रांत में सैन्यअभियान शुरूकिया। उसी वक्त छह प्रांतों में एक साथ यह अभियान शुरू हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *