उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का प्रथम सत्र आज से शुरू हो गई है.विधानसभा सत्र राज्यपाल ले. जनरल (से) गुरमीत सिंह के अभिभाषण से शुरू होगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वित्तीय वर्ष 2022-23 का लेखानुदान सदन पटल पर रखेंगे. वहीं सत्र से पहले बीते दिन मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक हुई. विधानसभा सत्र में राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने समेत सरकार के पांच साल के कार्यों पर चर्चा हो सकती है. वहीं विपक्ष सत्र के दौरान महंगाई, बेरोजगारी जैसे विषयों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। वहीँ कार्रवाई बिना नेता प्रतिपक्ष के ही शुरू हो गयी है।