उत्तराखंड में आगामी 25 अप्रैल से ‘गोल्ज्यू संदेश यात्रा’ शुरू होने जा रही है. यात्री की तैयारियों को लेकर अपनी धरोहर सोसायटी ने वेबसाइट लांच की. इस दौरान मुहिम के मकसद को समझाया गया. इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईपीएस गणेश सिंह मर्तोलिया, राज्य आन्दोलनकारी विजय भट्ट, पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, प्रोफेसर दाता राम पुरोहित, राष्ट्रपति पदक प्राप्त हेमन्त बिष्ट, राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त श्याम सुंदर रौतेला व लाखीराम जोशी मौजूद रहे। वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम से जुड़े लोगों का अध्यक्ष (सेवानिवृत्त आईपीएस) गणेश सिंह मर्तोलिया ने बताया कि वेबसाइट माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त की जा सकेंगी और यात्रा से जुड़े लोगों के सुझाव भी प्राप्त होंगे. उन्होंने बताया कि गोल्ज्यू संदेश यात्रा के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में आशिक संशोधन हुआ है. यह इस यात्रा का शुभारंग 25 अप्रैल को बोना गांव (धरतीधार) में ध्वज पूजन के बाद किया जायेगा.