uttarakhand news: विधानसभा सत्र कल से, आज तय हुआ एजेंड़ा – The Hill News

uttarakhand news: विधानसभा सत्र कल से, आज तय हुआ एजेंड़ा

dehradun. 29 मार्च से प्रारम्भ हो रहे उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के प्रथम सत्र के कार्य संचालन एवं विधायी कार्यों को लेकर आज नवनिर्वाचित उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा की बैठक आयोजित की गई| बैठक के दौरान कार्य मंत्रणा समिति के सदस्यों द्वारा सत्र के दौरान चलने वाली संसदीय कार्यवाही पर चर्चा की गई|
विधानसभा भवन देहरादून में आयोजित कार्यक्रम समिति की बैठक के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक खजान दास, बहुजन समाजवादी पार्टी के विधान मंडल दल के नेता हाजी शहजाद मौजूद रहे| बैठक के दौरान 29 मार्च को चलने वाले सदन की कार्यसूची पर चर्चा की गई जिसमें तय किया गया कि सत्र के पहले दिन माननीय राज्यपाल के अभिभाषण के साथ साथ पटल पर इस वित्तीय वर्ष का लेखानुदान प्रस्तुत किया जाएगा| बैठक में तय किया गया कि आगे के उपवेशन के लिए कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आहूत की जाएगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *