uttarakhand news: जंगलों के आग से धधकने का सिलसिला शुरू

उत्तरकाशी: गर्मी की शुरुआत के साथ ही अब जंगलों के आग से धधकने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इन दिनों उत्तरकाशी जिले में जगह-जगह जंगल धूं-धूं कर जल रहे हैं। फायर सीजन शुरू होने पर लाखों की वन संपदा जलकर नष्ट हो रही है। वनों को आग से बचाने की वन विभाग के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। हालांकि विभाग का दावा है कि जंगलों की आग को बुझाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। गांव-गांव में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठियां कर ग्रामीणों का सहयोग लिया जा रहा है। दरअसल, फायर सीजन शुरू होने पर जंगलों में आग की घटनाओं को रोकने के दावे तो खूब किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर कम ही उतर पाते हैं। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के ठीक सामने मुखेम वन प्रभाग के जंगल पिछले दो दिनों से आग की लपटों से धधक रहे हैं,लेकिन विभाग आग बुझाने में नाकाम साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *