रूस को अलग-थलग करने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने कई पाबंदियों लगाई हैं। इसके साथ ही हॉलीवुड के कई स्टूडियोज ने रूस में अपनी फिल्मों की रिलीज पर रोक लगा दी है। इसका पलटवार करते हुए रूस ने हॉलीवुड फिल्मों को बायकॉट कर बॉलीवुड की फिल्में दिखाना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो रूस अब बॉलीवुड, एशियन, लैटिन और कोरियन फिल्मों को बड़े पर्दे पर दिखाएगा। रूसी सिनेमा पर 75 फीसदी फॉरेन फिल्मों का कब्जा है। इसके साथ ही रूस के लोगों को फिल्में देखना बहुत पसंद है। यही वजह है कि रूस में लगातार बढ़ती महंगाई के बावजूद भी टिकट के रेट में बढ़ोतरी नहीं की गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो युद्ध के कारण लगातार हो रही टैक्स बढ़ोतरी के बाद भी सिनेमा से जुड़ी चीजों के दामों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। उदाहरण के तौर पर सिनेमा हॉल में मिलने वाली खाने-पीने की चीजों के दामों को जस का तस रखा गया है। इस फैसले को ध्यान में रखते हुए रूस के तीन बड़े सिनेमा चेनों ने साउथ सुपर स्टार प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म ‘राधे श्याम’ की स्क्रीनिंग की थी। हैरानी की बात यह है कि इस फिल्म के सारे शो हाउसफुल रहे। युद्ध शुरू होने के बाद डिज्नी और नेटफ्लिक्स जैसे बड़े हॉलीवुड ब्रैंड्स ने रूस में अपनी फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी है। ‘द बैटमैन’ ने भी रूस का बायकॉट किया और इसके साथ ही कांस, एमी अवॉर्ड्स भी रूस को शामिल करने से मना कर चुके हैं।