देहरादून। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए पांच बजे विधानमंडल दल की बैठक होगी। इसके लिए भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम देहरादून पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में दिल्ली से राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी भी होंगे रवाना। वहीं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने साफ तौर पर कहा कि आज 5:00 बजे पार्टी आलाकमान के निर्देश पर विधायकों की बैठक आहूत हो रही है विधायकों से चर्चा के बाद नाम घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि दुष्यंत गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ मंत्री भी शपथ लेंगे अभी यह तय नहीं है