राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-63 कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में स्थापित कई मूर्तियों को असामाजिक तत्वों ने देर रात खंडित कर दिया। लोगों को जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो मंदिर के बाहर भीड़ जुटना शुरू हो गई। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग मंदिर के बाहर जुटकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
सुबह इसकी जानकारी होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची हुई है। मामले को लेकर हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। वहीं पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।