देहरादून। उत्तराखंड भाजपा के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। सांसदों ने चार राज्यों में बीजेपी की हुई बंपर जीत पर सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई दी और इसे प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के किए गए कार्यों की जीत बताया। इस अवसर पर उत्तराखंड में सीएम चेहरे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।
उत्तराखंड से लोकसभा सांसद माला राज्यलक्षमी शाह, रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, अजय टम्टा, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और नरेश बंसल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। नड्डा ने सांसदों के साथ चुनाव को लेकर चर्चा की। इसके बाद सांसद और नड्डा पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। पीएम ने सभी सांसदों को प्रदेश में भाजपा की बंपर जीत के लिए बधाई दी। सांसदों ने प्रदेश में मिली जीत का श्रेय पीएम मोदी और केंद्र की योजनाओं को दिया। सांसदों ने एक सुर में कहा कि पीएम मोदी पर विश्वास जता कर ही जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया है। उन्होंने कहा कि 2024 में भी भाजपा पांचों लोकसभी सीटें जीतेगी। वही सूत्र बताते हैं कि उत्तराखंड में सीएम के चेहरे को लेकर चल रही वहां न तो चर्चा हुई न ही पीएम ने कोई राय मांगी। अब संसदीय बोर्ड ही सीएम के नाम पर अंतिम निर्णय लेगा।