कलियर में शौच के लिए जंगल में गई महिला के साथ दो युवकों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस संबंध में कलियर एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि एक गांव की महिला तीन दिन पहले जंगल मे शौच के लिए गई थी। पहले से वहां मौजूद अंकित निवासी नागल और मोंटी निवासी नागल पलोनी महिला को पकड़ कर गन्ने के खेत में ले गए और उससे दुष्कर्म किया। यही नहीं विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के साथ जमकर मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर दोनों आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म गाली गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।