‘मिशन-2022’ के लिए मैदान में उतर चुकी भाजपा ने पिछले चुनावों के दौरान विभिन्न कारणों से उससे छिटके कार्यकर्त्ताओं की घर वापसी के लिए दरवाजे खोलने का निश्चय किया है। इसके तहत उनकी बिना शर्त पार्टी में एंट्री कराई जाएगी। प्रदेश भाजपा ने इस संबंध में पार्टी की सभी जिला इकाइयों को सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव, निकाय व पंचायत चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्त्ताओं, निकाय व पंचायत प्रतिनिधियों ने टिकट न मिलने समेत अन्य कारणों से भाजपा छोड़ दी थी। इनमें कई ऐसे भी हैं, जिन्होंने किसी अन्य दल की सदस्यता नहीं ली, लेकिन वे निष्क्रिय हैं। अब जबकि विधानसभा चुनाव सिर पर हैं, तो भाजपा को उससे छिटके कार्यकर्त्ताओं की याद आई है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के अनुसार जो भी लोग भाजपा में वापसी करना चाहते हैं, उनका पार्टी स्वागत करेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी की ओर से किसी प्रकार की कोई शर्त भी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यकर्त्ताओंकी जिलों से सूची मिलने के बाद उन्हें पार्टी में शामिल किया जाएगा। इसके लिए जिलेवार कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकते हैं।