भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने क्रिकेटर्स के सालाना कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अहम फैसला किया है. लंबे वक्त से बुरी फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे को साल 2022 के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में डिमोशन मिला है. जानकरी के मुताबिक, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को ग्रेड ए से ग्रेड बी में डिमोट किया गया है. विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को भी ग्रेड बी से ग्रेड सी में डिमोट किया गया है. साथ ही लंबे वक्त से इंजरी झेल रहे हार्दिक पंड्या ग्रेड ए से ग्रेड सी में पहुंच गए हैं.