शिमला। जयराम ठाकुर सरकार ने तीन मार्च को कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। सरकार ने बुधवार को यह आदेश सिविल सर्विस रूल्स तीन और सात का हवाला देते हुए जारी किया। आदेश के अनुसार प्रदर्शन, घेराव, हड़ताल, बायकाट, पेनडाउन स्ट्राइक, सामूहिक अवकाश और इस तरह की अन्य गतिविधियों में शामिल सरकारी कर्मचारियों का वेतन काटा जाएगा। ऐसे कर्मचारियों पर आपराधिक मामला भी दर्ज हो सकता है। साथ ही संबंधित विभाग द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। कार्मिक विभाग ने आदेशों में साफ है कि ऐसी गतिविधियों के लिए अगर कर्मचारी नोटिस भी देते हैं तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। अभी विधानसभा का बजट सत्र जारी है, लिहाजा कर्मचारियों को छुट्टियांं देने पर रोक लगाई गई है।