ऋषिकेश: यमकेश्वर के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में लगातार हाथी की चहल कदमी दिखाई दे रही है।
अब रिहायशी इलाके में हाथी की धमक ने स्थानीय लोगों की चिंता अपनी जान को लेकर बढ़ा दी है। एक हाथी स्वर्गाश्रम क्षेत्र के बाबा काली कमली वाले महाराज की गद्दी से होता हुआ रिहायशी इलाके में पहुंचा। लोगों ने थाली बजाकर हाथी को भगाने की कोशिश की। जिसमें लोग सफल होते हुए दिखाई दिए। कुछ ही देर बाद हाथी जंगल की ओर चला गया। हाथी की रिहायशी इलाके में चहलकदमी करते हुए तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।