गुजरात की साबरमती जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां अतीक जेल में बंद है वहीं दूसरी तरफ उसके छोटे बेटे अली पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। बीते दिनों प्रयागराज के करेली थाने में दर्ज रंगदारी के मामले में अतीक अहमद छोटा बेटा अली फरार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे अली समेत 6 गुर्गों पर प्रयागराज के करेली थाने में 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अली फरार चल रहा है, जिसके चलते बीते दिनों पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। ज्ञात हो कि अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर भी कई सालों से फरार है। काफी दिनों से जारी तलाश में कामयाबी न मिलने पर पुलिस ने रंगदारी के मामले में नामजद अली अहमद और 6 अन्य साथियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। बता दें कि प्रॉपर्टी डीलर जीशान अहमद की शिकायत पर प्रयागराज के करेली थाने में अली अहमद व अन्य साथियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।