पुलिस को ज्यादातर लोग बुरा भला बोलते है, उनके लिए कहा जाता है की वो अपनी ड्यूटि ठीक से नहीं करते, पर एसी बात का जबाब राजधानी देहरादून में दो सिपाहियों ने दिया है। यहा पर दो सिपाहियों ने एक युवक की जान बचाई है । यह घटना रायपुर थाना क्षेत्र के आमवाला कोर्ट की है यह पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक जोकि नशे का आदी है वह सुसाइड करने की तैयारी में है इस सूचना पर तत्काल सिपाही मुकेश बंगवाल व पुष्कर मौके पर पहुंचे उन्होंने बिना देर किए उस कमरे का दरवाजा तोड़कर फांसी लगाने का प्रयास करने से रोका और फांसी लगाने से बचा लिया जानकारी के मुताबिक युवक नशे का आदी था और नशे के चलते ही उसने यह प्रयास किया था दोनों सिपाहियों के इस प्रयास पर परिजनों ने सिपाहियों का आभार व्यक्त किया है फांसी लगाने जा रहे युवक जिसका नाम मिथुन बताया जा रहा है उनके भाई व भाभी पेशे से चिकित्सक बताए जाते हैं युवक को रिहेब सेंटर भेजा गया है।