पीएम मोदी को ब्रह्मकमल टोपी पहनाने वाले समीर को सीएम धामी ने किया सम्मानित – The Hill News

पीएम मोदी को ब्रह्मकमल टोपी पहनाने वाले समीर को सीएम धामी ने किया सम्मानित

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस बार गणतंत्र दिवस पर ब्रह्मकमल टोपी पहनी थी जिसका डिजाइन समीर शुक्‍ला ने किया है। उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने बुधवार को समीर शुक्‍ला को सम्‍मानित किया।समीर मसूरी में सोहम हिमालयन सेंटर के संचालक हैं।

उन्‍होंने वर्ष 2017 में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर नौ नवंबर को इस टोपी को लांच किया था। उनका कहना है कि उत्तराखंड में सर्वमान्य टोपी नहीं थी। हर क्षेत्र में अलग-अलग टोपियां पहनी जा रही हैं। ऐसे में उन्‍हें विचार आया कि एक ऐसी टोपी होनी चाहिए जिससे उत्‍तराखं की पहचान हो। इसलिए उन्‍होंने ऐसी टोपी डिजाइन की जिसमें परंपरा है ही, साथ ही आधुनिकता का पुट लिए हुए। ब्रह्मकमल टोपी कई रंगों में तैयार की गई है। समीर शुक्ला बताते हैं कि यह टोपी मसूरी के दर्जी जगतदास ने बनाई है। समीर शुक्‍ला का कहना है कि चूंकि केदारनाथ में पूजा ब्रह्कमल से होती है और यह यहां का राज्यपुष्प भी है। इन्हीं दो विशेषताओं को देखते हुए इसे ब्रह्मकमल पहाड़ी टोपी नाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *