
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में देश का मान बढ़ाकर लौटे भारतीय खिलाड़ियों के साथ बीते सोमवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों के साथ ब्रेकफास्ट भी किया। यहां सबकी निगाहें स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा पर थीं, जिन्होंने गोल्ड मेडल हासिल कर देश का मान बढ़ाया था। पीएम ने यहां उन्हें उनका पसंदीदा चूरमा भी खिलाया था। सोशल मीडिया पर अब नीरज और पीएम मोदी की मुलाकात का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम ने उनसे कई सवाल पूछे। इस वीडियो को एएनआई ने शेयर किया है।
इस दौरान पीएम ने नीरज से कहा कि, ‘मैंने देखा है कि विजय तुम्हारे सिर पर नहीं चढ़ती है और दूसरा मैंने देखा है कि पराजय तुम्हारे मन में नहीं बैठती है। दोनों चीजें बहुत बड़ी हैं। जब भी मैंने तुमसे बात की है, हर बार चीजें बहुत बैलेंस के साथ देखी हैं।’ इसके जवाब में नीरज कहते हैं कि, ‘सर हमारा खेल ही ऐसा होता है कि हम दूसरे खिलाड़ियों को देखने की बजाय अपने खेल पर ज्यादा ध्यान देते हैं। फाइनल में हम टोटल 12 खिलाड़ी होते हैं, लेकिन उन सबमें हमें खुद पर फोकस करना होता है।’