वाराणसी. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) कैंपस में देर रात एक छात्रा से छेड़खानी के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक हवलदार को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता मूल रूप से बिहार के मोतिहारी की रहने वाली बताई जा रही है. छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आते ही स्थानीय प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए यूपी पुलिस के आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारीके अनुसार, BHU की छात्रा से विश्वविद्यालय परिसर में 28 यूपी बटालियन के हवलदार मनोज कुमार ने छेड़खानी की। आरोपी ने छात्रा को देर रात कागज देने के बहाने बुलाया था. छात्रा के आने के बाद आरोपी हवलदार ने उनके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. इससे सहमी छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनने के बाद प्रोक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मी भागकर आए और आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. छात्रा की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354-A के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही आरोपी को जेल भेज दिया गया है.