यूके की रहने वाली सारा नाम की महिला ने बताया कि कैसे उसके झड़ते बाल उसके बच्चे के लिए जानलेवा बनने वाले थे। सारा के पांच महीने के बच्चे लोगन का पैर अचानक ही सूजने लगा था। सारा समझ नहीं पा रही थी कि उसके बच्चे को अचानक ही क्या हो गया था। सबसे पहले सारा को लोगन के पैर की बीच की अंगुली में रैश जैसा कुछ नजर आया था, लेकिन सारा को उसमें कुछ ख़ास नजर नहीं आया। लेकिन कुछ दिनों के अंदर ही लोगन का पैर सूजने लगा। जब मामला काफी बिगड़ गया, तब सारा लोगन को लेकर डॉक्टर के पास पहुंची। वहां डॉक्टर्स ने जो दिखाया, उसने सबको हैरान कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि लोगन के पैर के बीच वाली अंगुली में सारा का एक बाल चिपका हुआ था। ये बाल लोगन की अंगुली में लिपटा हुआ था। इस वजह से अंगुली में खून का बहाव नहीं हो पा रहा था। इस कारण लोगन की अंगुली लाल और सूजी हुई थी। डॉक्टर ने इसे हेयर टूनिकेट सिंड्रोम बताया, सारा के मुताबिक़, ये बाल लोगन के पाजामे में फंसा होगा, जिसमें पैर डालने के दौरान वो अंगुली में फंस गया होगा। डॉक्टर ने चिमटे से बाल को अंगुली से निकालने की कोशिश की, लेकिन इससे सिर्फ बाल का एक टुकड़ा निकल पाया। डॉक्टर्स ने 40 मिनट तक बाल को निकालने की कोशिश की लेकिन नाकमयाब हुए। जैसे ही सारा लोगन को घर लेकर आई, उसने देखा कि बच्चे का पैर पर्पल होने लगा था। डॉक्टर्स की कोशिश की वजह से बाल और ज्यादा टाइट होकर अंगुली में लिपट गया था जिससे खून का बहाव पूरी तरह ब्लॉक हो गया। बच्चे को तुरंत अस्पताल में एडमिट करवाया गया। डॉक्टर्स के पास लोगन की अंगुली काटने के अलावा और कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा था। सारा हैरान थी कि उसके झड़े एक बाल की वजह से उसके बच्चे को इतनी तकलीफ हो रही है। हालांकि, रातभर डॉक्टर्स की कोशिश के बाद आखिरकार बच्चे की अंगुली से बाल निकाल लिया गया। लेकिन इस घटना के बाद सारा ने पेरेंट्स को अवेयर करने के लिए मामला शेयर किया। साथ ही मांओं को वॉर्निंग दी कि बच्चे की बॉडी से अपने बाल अलग कर दें। वरना ये जानलेवा भी हो सकता है। इसलिए छोटे बच्चे का बहुत ध्यान रखना जरूरी है।