नाबालिकों को साथ अपराध की घटनाओ पर कोई रोक ही नहीं लग रही है। इसका एक मामला देहारादून से आया है। 28 अक्टूबर को देहारादून के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी को शमशुद्दीन उर्फ छोटू नाम का युवक अगवा कर के ले गया है। आरोपी शमशुद्दीन हरिद्वार के पिरान कलियर क्षेत्र का रहने वाला है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की तो उसका कुछ पता नहीं चला। आरोपी ने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया था। कई महीनों तक चली जांच के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी पंजाब के लुधियाना में छिपा है। रविवार को पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए नाबालिग को बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने नाबालिग को तीन महीने कई जगह पर रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी क्षेत्र में राजमिस्त्री का काम करता था। उसके खिलाफ दुष्कर्म व पोस्को की धारा भी लगा दी गई है। किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है। वहीं पुलिस ने अपहरण के एक अन्य मामले में वाणी विहार निवासी सोहेल के खिलाफ केस दर्ज किया है। उस पर 14 साल की बच्ची के अपहरण का आरोप लगा है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।