सेल्फी के चक्कर में तीन युवक बहे गंगा में, एक को बचाया – The Hill News

सेल्फी के चक्कर में तीन युवक बहे गंगा में, एक को बचाया

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में सोनाली पार्क के पास गंग नहर किनारे सेल्फी ले रहे उत्तर प्रदेश के तीन युवक गंग नहर में बह गए। इस बीच मौके पर पहुंचे कांस्टेबल ने किसी तरह से एक युवक को बाहर निकाल लिया, जबकि अन्य की तलाश जारी है। डूबने वाले युवक सहारनपुर के रहने वाले हैं। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस के मुताबिक मोहित आहूजा उसका भाई रोहित आहूजा अपने एक दोस्त मोहित सचदेवा के साथ रुड़की आए थे। मोहित आहूजा की रुड़की में रिश्तेदारी है। मंगलवार की सुबह तीनों युवक गंग नहर किनारे सोलानी पार्क पर सेल्फी ले रहे थे । इसी दौरान अचानक ही सेल्फी लेते समय मोहित आहूजा का पांव फिसल गया और वो गंग नहर में गिर पड़ा।उसे बचाने के लिए मोहित सचदेवा भी गंग नहर में कूद गया। दोनों ही युवक गंग नहर में डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए रोहित आहूजा भी गंग नहर में कूद गया, लेकिन वह भी डूबने लगा। मार्निंग वाक कर रहे सिविल लाइन कोतवाली के कांस्टेबल रघुवीर सिंह ने रोहित के चिल्लाने की आवाज सुनी तो वे मौके पर पहुंचे।उन्होंने कुछ व्यक्तियों की मदद से रोहित को गंग नहर से बाहर निकाला, जबकि मोहित आहूजा और मोहित सचदेवा गंग नहर में डूबकर लापता हो गए। पुलिस की टीम दोनों युवकों की तलाश मे जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *