अगले सप्ताह उत्तराखंड दौरे पर आ सकते है पीएम मोदी – The Hill News

अगले सप्ताह उत्तराखंड दौरे पर आ सकते है पीएम मोदी

देहरादून। विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों का उत्तराखंड आना लगातार जारी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह देवप्रयाग में संगम आरती कर सकते हैं। पीएम का आगामी 10 एवं 11 फरवरी को भागीरथी और अलकनंदा नदी के संगम स्थल, देवप्रयाग आने का कार्यक्रम तय किया जा रहा है। मोदी के उत्तराखंड दौरे से भाजपा को कुछ कमजोर सीटों पर संजीवनी मिलने की उम्मीद है।

उत्तराखंड में कई सीटों पर भाजपा की स्थिति चिंताजनक है। संगठन में इस बात की आवश्यकता महसूस की जा रही है कि मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो-तीन दौरे होने से कमजोर सीटें भी भाजपा के पक्ष में आ सकती हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक मोदी हरकी पैड़ी पर आरती करने के बजाए देवप्रयाग संगम स्थल पर आरती कर सकते हैं। उनके 10 एवं 11 फरवरी को आने की संभावना है। देवप्रयाग से ही मोदी वर्चुअल संबोधित कर सकते हैं। इस दौरे को लेकर भाजपा अप्रत्यक्ष रूप से तैयारी में जुटी है। गढ़वाल के बाद भाजपा कुमाऊं में भी मोदी का चुनावी दौरा कराने की तैयारी कर रही है। हालांकि, भाजपा ने 7 से 11 फरवरी को पीएम मोदी के प्रदेश की पांच लोक सभा सीटों में वर्चुअल जन चौपाल कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। जिसमें लोकसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले प्रत्येक विस क्षेत्र में चार स्थानों पर 1-1 हजार लोगों को मोदी संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *