हरिद्वार। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी देर शाम हर की पौड़ी पर पहुंचे। उन्होंने वहां गंगा आरती में भाग लिया। इसके साथ ही संत समाज के लोगों से भी मुलाकात की। आरती से पहले उन्होंने गंगा पूजन किया। राहुल गांधी के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।