मां को आंखें फाड़कर देखने लगे लोग, बोल्ड कपड़ो मे बेटे को स्कूल छोड़ने पहुंची – The Hill News

मां को आंखें फाड़कर देखने लगे लोग, बोल्ड कपड़ो मे बेटे को स्कूल छोड़ने पहुंची

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक सैंटा क्रूज डी ला सिएरा  की रहने वाली वेनिसा मेडिना एक वकील और फिटनेस मॉडल हैं। सोशल मीडिया पर वो अपनी गजब की फिजीक और बोल्ड फोटोज के लिए चर्चा में रहती हैं मगर हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि वो ट्रोल होने लगीं। वेनिसा अपने बेटे को स्कूल छोड़ने पहुंची मगर उनकी ड्रेस इतनी बोल्ड थी कि लोग दंग रह गए। लोगों का कहना है कि स्कूल जैसी जगह के हिसाब से उनकी ड्रेस को अपनाया नहीं जा सकता। वेनिसा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो कार से उतरते हुए और बेटे का बैग उठाकर उसको स्कूल के अंदर ले जाती दिख रही हैं। इसके बाद उनकी एक फोटो भी चर्चा में है जिसमें वो स्कूल के अंदर ही खड़ी हैं। रिपोर्ट के अनुसार जिस शख्स ने महिला का वीडियो बनाया उसने दावा किया कि ये पहली बार नहीं है जब वेनिसा इस तरह के कपड़े पहनकर बेटे के स्कूल आई है। इससे पहले भी वो बेहद बोल्ड और स्कूल के हिसाब से आपत्तिजनक कपड़े पहनकर स्कूल आती रहती है। उसने कहा कि स्कूल में काफी छोटे और बड़े बच्चे भी पढ़ते हैं, ऐसे में उनके ऊपर वेनिसा को देखकर बुरा असर पड़ेगा। इस विवाद के बाद वेनिसा ने सोशल मीडिया पर उन लोगों को लताड़ लगाई जिसने उसका वीडियो वायरल किया। महिला ने कहा कि अगर उसका ऐसे कपड़े पहनकर स्कूल आना गलत है तो लोगों का उसके 4 साल के बेटे का चेहरा हाइलाइट करने वाला वीडियो भी गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *