देहरादून। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद के पार्टी के सत्ता में आने पर मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने के बयान ने तूल पकड़ लिया है। भाजपा अब इसे हिंदु मुस्लिम रंग देने में जुट गई है। भाजपा के आईटी सेल ने पूर्व सीएम हरीश रावत का एक फोटो वायरल किया है, जिसमें वह मुल्ला के वेष में दिख रहे हैं। एडिट की गई तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। भाजपा का दावा है कि कांग्रेस मुस्लिम हितैषी है और हिंदुओं की अनदेखी करती है। उन्होंने हरीश रावत पर शुक्रवार के दिन जुमे की नमाज के लिए छुट्टी देने जैसे फैसला पिछले कार्यकाल में लिया था।