उत्तराखंड सरकार लिखी कार में कर रहे थे ड्रग्स की तस्करी, 3 गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स/एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम ने उत्तराखंड सरकार का लोगो लगाकर चल रही एक कार से नशा तस्करी का मामला पकड़ा है।  एसटीएफ ने कार चालक से 95 ग्राम अवैध स्मैक (फुटकर कीमत करीब 07 लाख) बरामद की है। इस मामले में सवाल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार हरिद्वार जिले में नियुक्त टीम द्वारा थाना श्यामपुर हरिद्वार क्षेत्र मे चंडीघाट पुलिस चौकी बैरियर पर चैकिग करते हुए 3 अभियुक्तो को पकड़ा। इसमें जान आलम पुत्र शमीम निवासी ग्राम रायपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 27 वर्ष, हारून पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला किला कस्बा व थाना मंगलौर उम्र 26 वर्ष जनपद और अमजद पुत्र शमशेर निवासी कस्बा व थाना कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष शामिल हैं। अवैध स्मैक के मय कार नंबर यू ए 07 ए एल 1680 जिस पर उत्तराखंड सरकार लिखा हैके गिरफ्तार किया गया है । कार के संबंध में जानकारी करने पर पाया गया कि उपरोक्त कार तुषार गुप्ता पुत्र नवीन गुप्ता निवासी 28 तिलक रोड अपॉजिट महावीर जैन कन्या इंटर कॉलेज देहरादून के नाम पर दर्ज है जिसके द्वारा उपरोक्त वाहन सत्यम अरोड़ा पुत्र अनिल अरोड़ा निवासी शिव विहार अंबेडकर नगर ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को विक्रय की गई है. अभियुक्त से गाड़ी पर “उत्तराखंड सरकार” लिखे जाने के संबंध में पूछताछ की गई तो अभियुक्त जान आलम ने बताया कि सत्यम अरोड़ा के पिता सेल्स टैक्स विभाग में कार्यरत हैं जिस कारण उसने अपनी गाड़ी पर उत्तराखंड सरकार लिखा है।जिसकी अलग से जांच की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *