‘नवाब’ वाले अंदाज मे नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नया बंगला – The Hill News

‘नवाब’ वाले अंदाज मे नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नया बंगला

 वर्सेटाइल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी  ने मुंबई में एक नया घर खरीदा है। नवाजुद्दीन के इस नए बंगले की मरम्मत में करीब 3 साल का वक्त लगा है। इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नवाज के घर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कहा जा रहा है कि यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित बुढ़ाना गांव के रहने वाले नवाजुद्दीन का यह आलीशान घर उनके गांव वाले घर से इंस्पायर्ड है। नवाजुद्दीन ने अपने इस शानदार घर का नाम अपने पिता के नाम पर ‘नवाब’ रखा है।

बता दें कि उनके पिता का नाम नवाबुद्दीन सिद्दीकी है। चारों तरफ से सफेद रंग के बने इस आलीशान बंगले में काफी बड़ा बरामदा, शानदार छत और ओपन एरिया मौजूद है। नवाजुद्दीन का करियर साल 1999 में फिल्म ‘सरफरोश’ से शुरू हुआ था। साल 2012 तक नवाजुद्दीन ने कई छोटी-बड़ी फिल्मों में रोल किए, लेकिन उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। इसके बाद अनुराग कश्यप ने उन्हें फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में फैजल का रोल दिया और इससे वो काफी पॉपुलर हुए। वैसे, नवाज इससे पहले अनुराग कश्यप की फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ में असगर मुकादम का रोल कर चुके थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाज  कंगना रनोट  की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में बिजी हैं। साई कबीर द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में उनके ऑपोजिट अवनीत कौर नजर आने वाली हैं। इसके अलावा नवाज ‘हीरोपंती 2’ में भी नजर आएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *