कलर्स चेनल पर आज से और कल दो दिन बिग बॉक्स फिनाले आएगा। फिनाले में बिग बॉक्स के ढेर सारे एक्स कंटेस्टेंट्स, विनर्स और कुछ फिल्मी सितारे भी शामिल होंगे। उससे पहले कलर्स शो जुड़े कुछ प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करना शुरू कर दिए जिसमें ग्रैंड फिनाले कि झलक दिखाई दे रही है। इनमें से एक प्रोमो में शमिता शेट्टी के ब्वॉयफ्रेंड राकेश बापट तेजस्वी पर बुरी तरह भड़कते दिख रहे हैं। राकेश तेजस्वी से बोलते हैं शमिता, करण में बिल्कुल भी इंट्रेस्टेड नहीं है इसलिए जबरदस्ती ऐसा दिखाने की कोशिश न करें। वहीं इसके अलावा राकेश ने तेजस्वी को शमिता को आंटी कहने पर भी फटकार लगाई है। प्रोमो में राकेश कहते हैं ‘आंटी वांटी बोलना ठीक बात नहीं, एज शेमिंग करना बराबर बात नहीं है, मुझे इतना गुस्सा आ रहा था कि मैं टीवी तोड़ दूं’।