देहरादून। पांच दिन से कांग्रेस में ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे हरक सिंह रावत की आज एंट्री संभव है। हरक को भाजपा ने बर्खास्त कर दिया था, जबकि कांग्रेस उन्हें ज्वाइन नहीं करवा रही थी। हऱीश रावत के नहीं मानने से कांग्रेस में उनकी एंट्री रूकी हुई थी, जिसपर अब सहमति बन गई है। हरक सिंह को कांग्रेस में ज्वाइन करवाया जाएगा, लेकिन टिकट नहीं मिलेगा। टिकट उनकी पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं को दिया जाएगा।