देहरादून। भाजपा का एक परिवार से एक टिकट का फार्मूला यूपी में लागू होगा। इसी के चलते प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा ने ऐलान किया है कि अगर भाजपा उनके बेटे को टिकट देती है तो वो सांसद पद से त्याग पत्र देने को तैयार हैं।जोशी ने पार्टी के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि मेरा बेटा 12 साल से बीजेपी में काम कर रहा है। अगर उसने अपने काम को लेकर टिकट मांगा है, तो यह उसका अधिकार भी है। टिकट देने का अंतिम फैसला पार्टी का है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी का नियम है कि एक परिवार से एक को ही टिकट, तो मैं सांसद के तौर पर अपना इस्तीफा देने को तैयार हूं।