समाजवादी पार्टी को आज एक बड़ा झटका लगा है। बता दे कि आज मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा सिंह यादव बीजेपी में शामिल हो गई हैं. उनके बीजेपी में शामिल होने को लेकर पिछले लंबे समय से अटकलें चल रही थीं. जिसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली है.विधानसभा चुनावों से पहले इसे समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.