नई दिल्ली। यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और अन्य दो राज्यों में कोविड-19 के केस बढ़ने के साथ चुनाव आयोग ने प्रचार ,रैलियों, रोड शो आदि पर पाबंदी की अवधि को 15 जनवरी से बढ़ाकर 22 जनवरी तक कर दिया है, तो वही चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों को राहत देते हुए इंडोर मीटिंग में 300 लोगो की इजाज़त दी है आपको बतादे की 50% हॉल की सिटिंग कपैसिटी के हिसाब से ही राजनैतिक पार्टीयों को मीटिंग करने इजाजत चुनाव आयोग ने दी है