नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार फिर से तेज हो गई है। मंगलवार को कोरोना के नए मामलों में कमी के बाद बुधवार को एक बार फिर आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के आंकड़ों को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 1,94,720 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के अनुसार 60,405 लोग ठीक हुए हैं जबकि 442 मरीजों की मौत हो गई।
कल के मुकाबले आए 15.8% ज्यादा केस
देश में कल कोरोना वायरस के 1,68,063 मामले आए थे। वहीं, आज 26,657 ज्यादा 1,94,720 रिकार्ड किए गए हैं। कल के मुकाबले आज 26,657 ज्यादा मामले आए हैं।