बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ‘जसलीन’ अस्पताल में भर्ती – The Hill News

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ‘जसलीन’ अस्पताल में भर्ती

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने दुनिया को 2 सितंबर को अलविदा कह दिया था। लेकिन उनके जाने के दुख से उभर पाना उनके अपनों के लिए दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है। उनके दोस्तों की हालात तो यह है कि कोई उनकी वीडियोज देखकर मन बहला रहा है तो किसी के लिए तो खबर हजम कर पाना अब भी आसान साबित नही हो रहा है। कुछ यही हाल है एक्ट्रेस जसलीन मथारू का। आपको बता दें, कि बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट जसलीन को सिद्धार्थ की मौत का ऐसा धक्का लगा है कि उनकी तबियत ही बिगड़ गयी है। इसके चलते उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, जसलीन दुख और थकावट से इस कदर चूर हो गई कि उन्हे 104 डिग्री बुखार चढ़ गया। हालांकि, वह अब पहले से बेहतर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *