भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेलेगी। इस ग्राउंड पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक है। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और सेंचुरियन में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम जोहानिसबर्ग से टेस्ट मैच हारकर आ रही है।
भारतीय टीम 30 साल से दक्षिण अफ्रीका में कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। वहीं 29 साल से टीम इंडिया को केपटाउन में भी पहली टेस्ट जीत का इंतजार है। इस मैदान पर भारत ने पहली बार 1993 में टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद से अभी तक भारत यहां कुल 5 टेस्ट मैच खेला है जिसमें से 2 ड्रॉ हुए हैं और 3 में हुए हार मिली है।