श्रीनगर गढ़वाल: सेना के जवान के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिस के जवान को डीजीपी अशोक कुमार ने सस्पेंड कर दिया है। श्रीनगर थाने के हेड मोहर्रिर पर सेना के जवान संग बदसलूकी करने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिस पर संज्ञान लेते हुए DGP Ashok Kumar ने आरोपी हेड मोहर्रिर सुरेश रतूड़ी को सस्पेंड कर दिया है। उन्हें पौड़ी पुलिस लाइन में अटैच करने के आदेश जारी किए गए हैं।
बता दें कि 30 आरआर में तैनात गढ़वाल राइफल्स के जवान ने श्रीनगर पुलिस पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया था। श्रीनगर गढ़वाल थाने से मिली जानकारी के मुताबिक सेना के जवान का भाई विक्रम भंडारी सड़क में नशे की हालत में उत्पात मचा रहा था। जिस कारण पुलिस उसे थाने ले आई थी। बताया जाता है कि विक्रम का फौजी भाई और मां भी कोतवाली पहुंचे थे। उन्होंने भी वहां हंगामा किया था।
बात बढ़ी तो विक्रम के परिजनों ने लिखित माफीनामा देकर किसी तरह मामला सुलझा लिया था। इस घटना के कुछ दिनों बाद सेना के जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिस पर संज्ञान लेते हुए DGP Ashok Kumar ने आरोपी हेड मोहर्रिर सुरेश रतूड़ी को सस्पेंड कर दिया। विडियो में जवान ने श्रीनगर पुलिस पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया। इस मामले में पुलिस ने भी सेना के जवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं।