उत्तराखंड संस्कृत अकादमी और श्री गंगा सभा के बीच मुक्ति योजना को लेकर उपजा विवाद खत्म हो गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मुक्ति योजना पर रोक लगाने का आदेश दे दिया है। बता दें मुक्ति योजना पर रोक लगने के बाद तीर्थ पुरोहितों की संस्था श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का आभार व्यक्त किया है। संस्कृत अकादमी के सचिव आनंद भरद्वाज ने कहा कि संस्कृत अकादमी की मुक्ति योजना सिर्फ प्लानिंग में थी। कहीं भी धरातल पर नहीं थी। उस योजना को संस्कृत शिक्षा मंत्री के आदेशनुसार रोक दिया गया है।