उत्तराखंड ने पुरोला से बीजेपी के पूर्व विधायक मालचंद को कांग्रेस में शामिल कर लिया है। कांग्रेस के सिटिंग विधायक राजकुमार के भाजपा में जाने से कांग्रेस को झटका लगा था। अब मालचंद के कांग्रेस से आने से एक बार फिर पुरोला में मालचंद बनाम राजकुमार ही मुकाबला रहेगा। इसके अलावा उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने भी कांग्रेस का दामन थामा है.उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में पुरोला और यमुनोत्री विधानसभा का चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है. पुरोला विधानसभा सीट आरक्षित है.