दुनियाभर में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। बिग बैश लीग और एशेज सीरीज में कई मामले सामने आने के बाद अब भारतीय क्रिकेट में भी कोरोना की एंट्री हो गई है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार बंगाल रणजी टीम के सात सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे देश की शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता की तैयारियों को भी करारा झटका लगा है।
बंगाल को विदर्भ, राजस्थान, केरल, हरियाणा और त्रिपुरा के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। वह अपना पहला मैच 13 जनवरी से बेंगलुरू में त्रिपुरा के खिलाफ खेलेगा। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने बयान में कहा, ‘‘महामारी की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए बंगाल क्रिकेट संघ ने सुरक्षा उपाय के तौर बंगाल के सभी क्रिकेटरों के आरटीपीसीआर परीक्षण करवाए थे।’’