आशीष चौहान पुत्र श्री धर्मपाल निवासी महुआ जसपुर उधम सिंह अपने कुछ साथियो के साथ देहारादून आया था, आशीष कार से उतरकर सड़क के किनारे घूम रहा था तभी अचानक पैर फिसल जाने के कारण युवक खाई में गिर गया। जिसकी सूचना तुरंत सडीआरएफ को दी गयी। मौके पर पहुच कर युवक को रोप स्ट्रैचर की सहायता से बाहर निकाला गया। हालाकी युवक को जान बच गयी उसे फर्स्ट ऐड देकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।