उत्तरकाशी: जिले में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को नये साल पर आगामी सोमवार 3 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी पूरी हो गई है। इस आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी केएस चौहान ने पत्रकारों को बताया कि नए साल में 3 जनवरी से जिले के 155 स्कूलों में वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू होगा। गाइडलाइन के अनुसार 28 दिन के बाद दूसरी डोज भी लगा दी जाएगी। उत्तरकाशी जिले में 155 इंटर कॉलेजों में 15 से 18 वर्ष तक की आयु के छात्रों की संख्या का आंकड़ा प्राप्त हुआ है। प्रथम फेस में 15799 स्कूली छात्र-छात्राओं को स्कूल कॉलेजों में ही वैक्सीन की डोज दी जाएगी। उसके बाद आशा कार्यकर्ताओं के सर्वे करने के बाद छूटे हुए 15 से 18 की आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य करेंगे।