कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के कालाढूंगी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। कालाढूंगी रामलीला मैदान में आयोजित सभा में पार्टी महासचिव और पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा का सूरज अब डूबने वाला है। देश में भूख से गरीब के बच्चे का पेट जल रहा है। अन्नदाता किसान दिल्ली की सड़क पर अपना जीवन जला रहा है। पिछले नौ माह में करीब साढ़े छह सौ किसान आंदोलन की राह में मौत के गाल में समा चुके हैं। इन सब के बावजूद मोदी सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगी।