गरीबी के कारण घर बैठीं हाकी की नेशनल प्‍लेयर बहनें फ‍िर थामेंगी स्टिक, समाजसेवी अभिषेक उठाएंगे खर्च – The Hill News

गरीबी के कारण घर बैठीं हाकी की नेशनल प्‍लेयर बहनें फ‍िर थामेंगी स्टिक, समाजसेवी अभिषेक उठाएंगे खर्च

हिमाचल प्रदेश के शाहपुर निवासी रिया व रश्मि के हाकी खेलने में अब गरीबी की बेडिय़ां बाधा नहीं बनेंगी। शाहपुर के समाजसेवी एवं व्यवसायी नंबरदार अभिषेक ठाकुर दोनों हाकी खिलाड़ी बहनों को स्पोट्र्स सेंटर पटियाला में हाकी का प्रशिक्षण दिलाएंगे। दैनिक जागरण ने दोनों बहनों की दास्तां को प्रमुखता से उठाने के बाद नंबरदार अभिषेक ठाकुर उनके घर शाहपुर की प्रेई पंचायत के परसेल गांव गए थे। खिलाड़ी बहनों व उनकी मां कल्पना से बातचीत की। उन्हें आर्थिक मदद भी दी। रिया व रश्मि के कहने पर जालंधर से दोनों के लिए हाकी स्टिक समेत पूरी किट मंगवाकर दी।

रश्मि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत में जमा दो में पढ़ती है। रिया भी जमा दो में ही है। नंबरदार अभिषेक ठाकुर ने रैत स्कूल के डीपी मुकेश मन्हास से दोनों बहनों के प्रशिक्षण के बारे में बात की। मुकेश के मुताबिक जमा दो के बाद ही दोनों को किसी अकादमी में एडवांस ट्रेनिंग के लिए भेजा जा सकता है। हिमाचल में सिर्फ शिक्षा विभाग का स्पोट्र्स हास्टल माजरा (सिरमौर) ही है जहां लड़कियों को हाकी सिखाई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *