भारत सहित दुनियाभर में इस समय कोरोना के नए वैरिएंट Omicron का खतरा मंडरा रहा है । आंकड़ो की बात करें तो अकेले भारत में इस समय Omicron के 40 मामले सामने आए है । इन 40 मामलो में महाराष्ट्र (20), राजस्थान (9), कर्नाटक (3), गुजरात (3), केरल (1) और आंध्र प्रदेश (1) और केंद्र शासित प्रदेशों दिल्ली (2) और चंडीगढ़ (1 में) में ओमाइक्रोन का पता चला है।
तेजी से फैल रह इस वैरिएंट से ब्रिटेन में ते सोमवार को पहली मौत दर्ज हुई है । इसी बीच नॉर्वे सरकार ने अपने देश में आंशिक रूप से लॉकडाउन लगा दिया है. वहीं, भारत के पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान में भी ओमिक्रॉन (Omicron) के केस सामने आए हैंं। चीन में सामने आए पहले Omicron मामलो को डेल्टा स्ट्रेन का ‘sub-lineage AY.4’ बताया गया है। यह केस आने के बाद चीन के पूर्वी प्रांत में लाखों लोगों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जानकारी के मूताबिक उत्तरी चीन के तियानजिन शहर में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेश से आए एक यात्री की जांच की गई, जिसमें यह वायरस होने की पुष्टि की गई है। हालांकि यात्री की राष्ट्रीयता या ट्रेवल हिस्ट्री का खुलासा नहीं किया गया।