इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए टूर्नामेंट की 8 फ्रैंचाइजीस ने 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसमें 8 विदेशी और 4 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं। खास यह है कि रिटेंशन में कुछ दिग्गज क्रिकेटर्स की सैलरी कम हो गई है, जबकि कुछ खिलाड़ियों को 1100% से 3900% तक का फायदा हुआ है। लाभ पाने वाले खिलाड़ियों में एमएस धोनी के ओपनर और शाहरुख खान के ऑलराउंडर भी शामिल हैं।
शुरुआत बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के सह मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स से करते हैं। पंजाब किंग्स ने दो खिलाड़ियों मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया। किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने मयंक अग्रवाल को साल 2018 के लिए हुई नीलामी में एक करोड़ रुपए में खरीदा था। मयंक इसी सैलरी पर आईपीएल 2021 तक पंजाब किंग्स के लिए खेले। हालांकि, अब फ्रैंचाइजी ने उनकी सैलरी 12 करोड़ रुपए हो गई।