अमृतसर। कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने शहर में सुनियोजित ढंग से चोरी और ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना बी-डिवीजन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह की एक महिला सदस्य समेत तीन आरोपितों को दबोच लिया है। पुलिस ने इन आरोपितों के कब्जे से 152 ग्राम सोना, चार लाख रुपये की नगदी और एक अवैध डबल बैरल बंदूक बरामद की है। यह गिरोह काफी समय से ज्वैलरी दुकानों को अपना निशाना बना रहा था, जिससे स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ था।
डीसीपी सिटी जगजीत सिंह वालिया ने इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के खिलाफ सुल्तानविंड रोड निवासी सुनार राकेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। राकेश कुमार के अनुसार, 22 जनवरी की शाम करीब पांच बजे चार अज्ञात लोग ग्राहक बनकर उनकी दुकान पर आए थे। इन लोगों ने गहने देखने के बहाने दुकानदार को अपनी बातों में उलझा लिया और मौका पाते ही काउंटर से लगभग 200 ग्राम सोना पार कर दिया। चोरी किए गए इस माल में 190 ग्राम के करीब शुद्ध सोना था।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एडीसीपी जगरूप कौर बाठ और एसीपी अनुभव जैन के मार्गदर्शन में एक विशेष जांच टीम गठित की गई। इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने संदिग्धों की पहचान कर ली और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपितों की पहचान भूपिंदर सिंह (मूल निवासी होशियारपुर), हरप्रीत कौर (मूल निवासी राजस्थान) और जसनप्रीत सिंह (मूल निवासी अमृतसर देहाती) के रूप में हुई है। ये तीनों वर्तमान में अमृतसर के शहीद ऊधम सिंह नगर इलाके में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ के दौरान चोरी का 152 ग्राम सोना और चार लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं। इनके पास से बरामद अवैध हथियार ने गिरोह के खतरनाक इरादों की ओर भी इशारा किया है।
डीसीपी वालिया ने आगे बताया कि इस गिरोह में तीन अन्य सदस्य भी शामिल हैं जो फिलहाल फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही उन्हें सलाखों के पीछे पहुँचाने का दावा किया है। थाना बी-डिवीजन पुलिस ने इन आरोपितों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह ने पंजाब के अन्य शहरों में भी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है या नहीं। फिलहाल इस सफलता से स्वर्णकारों और स्थानीय व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।
Pls reaD:Punjab: पंजाब के हक और विरासत के लिए संघर्ष का संकल्प होशियारपुर में गरजे भगवंत मान